Header Ads

दूसरी प्रीमियम तेजस ट्रेन को अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर रवाना किया गया

दूसरी प्रीमियम तेजस ट्रेन को अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर रवाना किया गया
दूसरी प्रीमियम तेजस ट्रेन को अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर रवाना किया गया

दूसरी प्रीमियम तेजस ट्रेन को अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर रवाना किया गया

लखनऊ और दिल्‍ली के बीच सेमी हाई स्‍पीड और पूरी तरह वातानुकूलित तेजस एक्‍सप्रेस को सफलतापूर्वक चलाने के बाद, दूसरी प्रीमियम तेजस ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने के लिए तैयार है।  दूसरी तेजस ट्रेन को गुजरात के मुख्‍यमंत्री श्री विजय रूपाणी ने आज अहमदाबाद से रवाना किया। 

इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और यात्री अपना टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट और उसके मोबाइल एप ‘आईआरसीटीसी रेल कनेक्‍ट (Irctc Rail Connect) पर बुक कर सकते हैं।

इस पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन में दो एक्जिक्यूटिव क्लास चेयर कार हैं, जिसमें प्रत्येक में 56 सीटें हैं तथा 8 चेयर कारों में प्रत्येक में 78 सीटें हैं। यह ट्रेन कुल 736 यात्रियों को ले जा सकती है। ट्रेन अहमदाबाद से अपनी यात्रा सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर शुरू करेगी और दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी। यह बीच में नाडियाड, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरिवली में रूकेगी। 
वापसी में यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 3 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और बोरिवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा और नाडियाड में रूकते हुए रात 9 बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी।

Post a Comment

0 Comments